सीएम योगी समेत ये तमाम मेहमान शपथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गए उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर धामी कैबिनेट की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मेहमान लगातार पहुंचने लगे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून पहुंच गए हैं, उनका जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता बलजीत सोनी ने स्वागत किया।
इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी उत्तराखंड पहुंच गई है आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी भी थोड़ी देर में उत्तराखंड पहुंचने वाले हैं साथ में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी देहरादून पहुंचने वाले हैं।