सूर्य ग्रहण मेला 25 को, दिल्ली व जींद रूट पर चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेन
हरियाणा। कुरुक्षेत्र में 25 अक्तूबर को सायं 4 बजकर 27 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट पर सूर्य ग्रहण लगेगा। इस दौरान लगने वाले मेले में देश-प्रदेश से पांच लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है।
मेले में आठ स्पेशल ट्रेन चलेंगी और कुरुक्षेत्र जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव भी दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चौकसी भी बढ़ा दी है। जीआरपी, आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों का सामान भी जांचा।
इसी प्रकार मैन लाईन पर पानीपत से दोपहर 12 बजे चलकर कुरुक्षेत्र में दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर, कुरुक्षेत्र से दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर चलकर अंबाला सायं 3.15 बजे, अंबाला से सायं 5 बजकर 45 मिनट पर चलकर कुरुक्षेत्र में सायं छह बजकर 40 मिनट और कुरुक्षेत्र से रात्रि 7.25 मिनट पर चलकर दिल्ली में रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।
इस प्रकार कुरुक्षेत्र से जाने वाली 17 ट्रेनों जिनमें, अमृतसर एक्सप्रेस, बीएनडब्लयू-कालका एक्सप्रेस, शाने-ए-पंजाब एक्सप्रेस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, बीकेएन-एचडब्लयू एक्सपे्रस, पश्चिम एक्सप्रेस, नादंड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस, दिल्ली-बीटीआई एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली-कालका एक्सप्रेस स्पेशल, जम्मू मेल, हावड़ा-कालका नेता जी एक्सप्रेस, एसबीपी-जेएटी एक्सप्रेस स्पेशल, पुणे-जेएटी एक्सपे्रस, हिमाचल एक्सपे्रस, केआईआर-एएसआर एक्सपे्रस शामिल है, का भी कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ठहराव भी पांच मिनट का किया गया है।