ऋषिकेश में मिले 31 पर्यटकों समेत 102 कोरोना पॉजिटिव
ऋषिकेश। कोरोना लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है। प्रशासन लगातार लोगो को सावधानी बरतने की हिदायत दे रहा है लेकिन लोग साड़ी हिदायतों को अनदेखा करने का काम कर रहे है। लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती और ऋषिकेश क्षेत्र में 31 पर्यटकों समेत 102 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ज्यादातर लोगों को होमआइसोलेट कर दिया गया है।
यमकेश्वर विकास खंड के कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि लक्ष्मणझूला घूमने आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों की कोरोना जांच हुई थी, इसमें 31 पर्यटक और चार स्थानीय लोग पॉजिटिव आए हैं। बताया कि पर्यटक वापस लौट चुके हैं। वहीं, मुनिकीरेती कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि गुरुवार को कोरोना के 17 नए केस आए हैं, सभी स्थानीय हैं और इनको होमआइसोलेट कर दिया है।
सरकारी अस्पताल ऋषिकेश के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि अस्पताल में 243 लोगों ने आरटीपीसीआर कराया था, जिसमें 50 लोगों कि रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 31 संक्रमित ऋषिकेश शहर के हैं। 22 को दवा की किट दी गई है। एंटीजन रैपिड 33 लोगों ने करायी थी, इसमें किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी है।