UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने सचिवालय में नियुक्त एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। सचिवालय में नियुक्त अपर निजी सचिव, न्याय विभाग में तैनात सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद उधमसिंह नगर को सबूत मिलने पर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए सचिवालय के लोक निर्माण एवं वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान व न्यायिक कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर पेपर बेचा था।