उत्तराखंड

जनपद देहरादून में SDRF ने आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत से किये तीन शव रिकवर

देहरादून।  SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा एनडीआरएफ व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन के माध्यम से आपदा के दौरान ग्राम सरखेत, जनपद देहरादून से तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। विगत चार दिनों से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी।

 19 अगस्त  को देर रात आयी आपदा के बाद से सरखेत गांव में बरसाती पानी व मलबा घुस जाने से 05 लोग लापता हो गए थे। जिनकी सर्चिंग SDRF द्वारा की जा रही थी। जिसमे से तीन  शव आज बरामद किए गए है दो की पहचान हो गई है, जबकि एक पहचान की जा रही है। शेष की सर्चिंग अभी जारी है।

शवों की पहचान

१.राजेंद्र सिंह राणा पुत्र रणजीत सिंह राणा आयु 40 वर्ष, निवासी जैंदवाड़ी टिहरी गढ़वाल

२.सुरेंद्र सिंह पुत्र बीर सिंह आयु 45 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *