उत्तराखंड

पुलिस ने ऋषिकेश में नकली नोट छाप कर बाजार में चलाने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश में नकली नोट छाप कर बाजार में चलाने वाले तीन आरोपियों कोदो हजार के 4 नकली नोट सहित नकली नोट बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर के साथ किया गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार को कोतवाली ऋषिकेश में चंद्र मोहन पांडे पुत्र स्वर्गीय दिवाकर दत्त पांडे गली नंबर 2 गुमानीवालाने एक लिखित तहरीर में बताया कि श्यामपुर बाईपास गुमानीवाला शिव मंदिर के पास उसकी परचून की दुकान है, जहां 28 अगस्त की शाम को एक व्यक्ति आया उसके द्वारा सामान लिया गया तथा बदले में उसे ₹2000 दिए जब उसने देखा ₹2000 का वह नोट नकली था, जिसमे उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की । प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली में संबंधित थानों में मामला दर्ज किया गया।

नकली नोट की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत सादी वर्दी में अलग-अलग पुलिस गठित टीमों के द्वारा घटनास्थल से अभियुक्त के आने व जाने वाले रास्तों में संस्थानों, घरों, दुकानों आदि पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो का अवलोकन किया गया । उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारी एवं सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज के आधार जंगलात चौकी गुमानीवाला के पास से एक अभियुक्त नीरज पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मोहल्ला माता गढ़ थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि हम तीन दोस्त हैं मेरे दो दोस्त सुनील व रोशन जोशी है सुनील और रोशन आज रोशन जोशी के कमरे वसुंधरा विहार निरंजनपुर पटेल नगर देहरादून में है रोशन जोशी के पास नकली नोट छापने के स्केनर लैपटॉप प्रिंटर हैं हम लोग रोशन जोशी के पास जाकर नकली नोट छपवा कर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर नकली नोट देकर सामान खरीदते हैं। जिसके पश्चात दो अन्य अभियुक्तों सुनील व रोशन जोशी को निरंजनपुर पटेल नगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया तथा नकली नोट बनाने में प्रयोग करने वाले लैपटॉप स्कैनर प्रिंटर व अन्य सामान बरामद किया गया।

रोशन जोशी हर खबर आप तक पूछताछ करन पर बताया गया कि नीरज व सुनील मेरे दोस्त हैं हम सभी बेरोजगार हैं अपने खर्चों के लिए मैंने लैपटॉप स्कैनर व प्रिंटर रखे हुए हैं मैंने बीटेक कर रखा है मुझे टेक्निकल की भी जानकारी है मैं अपने खर्चे पूरे करने के लिए असली नोटों को स्कैनर से स्कैन कर लैपटॉप से सेटिंग कर अपने प्रिंटर से नोट का प्रिंट निकाल कर अपने दोस्तों को दे देता हूं वह लोग दुकानों से कुछ सामान खरीद कर उन्हें नक़ली नोट देकर खुले कराकर असली नोटों को ले लेते हैं।

पकड़े गए लोगों ने अपने नाम नीरज पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मोहल्ला माता गढ़ थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश रोशन जोशी पुत्र लक्ष्मण जोशी निवासी ग्राम सुना पोस्ट व थाना थराली जनपद चमोली हाल निवासी लेन नंबर 2 वसुंधरा विहार पटेल देहरादून, सुनील पुत्र संजय निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। जिनके पास से पुलिस ने नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले दो हजार के कुल 04 नकली नोट सहित नकली नोट बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर व अन्य सामान बरामद भी बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *