अमिताभ-रश्मिका की फिल्म गुड बाय का पहला लुक हुआ आउट
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नयी फिल्म के साथ धमाका करने वाले हैं। जी दरअसल वह एक के बाद एक फिल्में रिलीज कर रहे हैं। जल्द आप उन्हें ब्रह्मास्त्र में देखने वाले हैं और अब इन सभी के बीच उनकी आने वाली फिल्म गुड बाय का पहला लुक सामने आया है। आप देख सकते हैं इस पोस्टर में एक्टर संग साउथ की मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं। जी हाँ और अमिताभ बच्चन ने खुद इस पोस्ट को शेयर किया है जिसका कैप्शन बता रहा है कि इस फिल्म की कहानी का आधार क्या है?
इसी के साथ ही, उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। आप देख सकते हैं अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपकमिंग फिल्म गुडबाय का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, परिवार का साथ है सबसे ख़ास, जब कोई नहीं होता पास, तब भी रहता है इनका एहसास । वहीं आगे उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी बनाया है। वैसे एक्टर ने फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा करते हुए यह भी बताया है कि रश्मिका मंदाना संग उनकी फिल्म अगले महीने 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।