यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित समिति ने लॉन्च की वेबसाइट
देहरादून। यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित समिति ने वेबसाइट को लांच किया है। वेबसाइट के जरिए राज्य के अपने सुझाव नागरिक दे सकते हैं। समान नागरिक संहिता के परीक्षण एवं क्रियान्वयन के लिए वेबसाइट बनाई गई है।
27 मई 2022 को समिति गठित की गई थी। अभी तक इस कमेटी कुल 4 बैठकें कर चुकी है। देहरादून में समिति ने पांचवी बैठक की है। समिति ने यूसीसी के लिए दो सब कमेटी भी बनाई है। एक सब कमेटी एक दिल्ली और दूसरी देहरादून में काम कर रही है। समिति की अध्यक्ष जस्टिस रंजना देसाई ने महिलाओं से की समानता के लिए अधिक से अधिक सुझाव देने की अपील। बीते दो अगस्त को नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट बनाने वाली विशेषज्ञ समिति की बैठक न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में समान नागरिक संहिता को लेकर अभी तक बने कानूनों और विदेशों में बने इस तरह के कानूनों के संबंध में चर्चा हुई। यह देखा गया कि आखिर इन स्थानों पर क्यों इस तरह के कानून बनाने की जरूरत महसूस की गई।