त्यूणी में हुई कार दुर्घटना में SDRF ने किया शव बरामद
देहरादून। SDRF टीम को सूचित किया गया कि त्यूणी में एक माह पूर्व हुई कार दुर्घटना में उक्त कार नदी में दिखाई दे रही है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम पोस्ट डाकपत्थर से HC सुरेश तोमर के साथ रेस्क्यू उपकरणों को लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यु टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्चिंग के दौरान नदी में वाहन देखा गया । उक्त वाहन विगत एक माह से नदी में गिरा हुआ था।
जिसमें एक व्यक्ति सवार था। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से उक्त वाहन को किनारे लाया गया, जिसमें नवीन शर्मा पुत्र अमित चंद शर्मा का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।