सीएम धामी ने हिमालयन कप के समापन समारोह में प्रतिभाग कर विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवेलियन ग्राउंड में आयोजित हिमालयन कप के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने हिमालय कप के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दैरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज ऐसा कोई खेल का मैदान नहीं जहां भारत का तिरंगा न लहराता हो। हमारे खिलाड़ी हर जगह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने ओलंपिक, राष्ट्रमंडल आदि खेलों में रिकॉर्ड तोड़ पदक जीते हैं।