रुड़की में तीन साल से चल रहा प्रेम प्रसंग का मामला अचानक पहुंचा कोतवाली, जानिए पूरा मामला
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी निवासी एक युवती का एक युवक के साथ पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश थे, जिसके चलते दोनों का शादी करने का फैसला भी था। दोनों के परिजनों को उनके रिश्ते के बारे में पता था, लेकिन यह तीन का रिश्ता आज कोतवाली तक पहुंच जाएगा, यह न युवती ने सोचा था, और न ही युवक ने। अचानक प्रेमी युगल का यह विवाद सिविल लाइंस कोतवाली में पहुंच गया, जहां पहुंच दोनों पहले जोर- जोर से रोए, और बाद में एक- दूसरे से अलग हो गए। दरअसल युवती ने युवक पर काफी गंभीर आरोप लगाए है, जिसके चलते वह युवक के साथ अब बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती, वहीं युवक ने भी युवती से सारे रिश्ते- नाते खत्म करने की ठान ली है।
बीते दिन युवती कोतवाली पहुंची, और पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि, उन दोनों का तीन साल का रिश्ता है, लेकिन अब वह इस रिश्ते में नहीं रहना चाहती, जिसके चलते उसे इससे छुटकारा दिलाया जाए। युवक, युवती समेत दोनों के परिजन कोतवाली में मौजूद थे, इस दौरान युवती ने युवक पर आरोप लगाए कि वह युवक उसके साथ गाली- गलौज करता है, जिससे वह काफी परेशान है। इस बात पर दोनों के बीच काफी बहस हुई, दोनों ने एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप भी लगाए, और अंत में युवती ने कहा कि वह इस रिश्ते को खत्म करना चाहती है, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने फैसला किया कि दोनों अब इस रिश्ते को यहीं पर खत्म कर दे। दोनों पहले कोतवाली में जोर- जोर से रोए, और बाद में रिश्ता खत्म कर वहां से चले गए।