हरिद्वार में नकली नोट छाप रहे एक शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। जिले में नकली नोट छाप रहे एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, शातिर 100 और 200 रुपये के नकली नोटों की छपाई कर रहा था। आरोपी की पहचान नरेश कुमार सैनी ग्राम खलीलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर हाल ही में मोहल्ला धीरवाली थाना ज्वालापुर निवासी के रुप में हुई है। शातिर अपने घर पर ही नकली नोट छापता था, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के घर से पुलिस ने 29 हजार 800 रुपये के नकली नोट बरामद किए है। वह केवल 100 और 200 के ही नकली नोट छापता था, इसके साथ ही पुलिस को आरोपी के घर से एक कलर प्रिंटर और एक डाय बरामद हुई है। आरोपी की पहचान एक दुकान पर सामान खरीदते समय की गई। दरअसल आरोपी सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकान से सामान खरीद रहा था।
उसने काफी अच्छी खासी खरीददारी की, जब पैसे देने की नोबत आयी तो व्यक्ति ने वहीं नकली नोट निकालकर दुकानदार को दिए। दुकानदार को उन नोटों पर कुछ शक हुआ। शक के आधार पर दुकानदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों की जांच की तो नोट नकली बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और पूछताछ में आरोपी ने सारा सच पुलिस के सामने रखा। इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो पुलिस के सामने सारा सच खुद ही आ गया।