फीफा में जीत का जश्न, 20 लाख रुपए की शराब पी गईं 3 दिग्गज खिलाडिय़ों की पत्नियां
दोहा। इस समय यहां एक तरफ हर जगह फीफा वर्ल्ड कप का खुमार लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है, वहीं दूसरी तरफ 3 दिग्गज खिलाडिय़ों की पत्नियों को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिस सुन कर हर कोई हैरान हो रहा है। जानकारी है कि 3 दिग्गज इंग्लिश खिलाडिय़ों की पार्टनर्स 20 लाख रुपये की शराब पी गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लिश खिलाडिय़ों की पार्टनर्स ने ईरान पर टीम को मिली बड़ी जीत का जश्न लग्जरी क्रूज में मनाया। हैरी मगुइरे की पत्नी फर्न, जॉर्डन पिकफॉर्ड की पार्टनर मेगन और जैक ग्रीलिश की गर्लफ्रेंड साशा अटवुड ने देर रात 2 बजे तक पार्टी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रूज लाइनर पर आने के दौरान वे एक प्रीमियम ड्रिंक पैकेज पर होते हैं और कतर पहुंचने से पहले ही इसका भुगतान कर दिया गया था, मगर वें 25 हजार रुपये वाली शैंपेन और कॉकटेल का ऑर्डर दे रही थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार स्टार खिलाडिय़ों की पार्टनर्स ने काफी ज्यादा ड्रिंक कर ली थी। उनकी इस पार्टी में और भी काफी लोग शामिल थे। शराब इतनी ज्यादा पी गई कि बार को अगली सुबह फिर से भरना पड़ा था।