भारत-बांग्लादेश सीरीज का आगाज, इंडिया की पहले बैटिंग- रिशभ पंत वनडे टीम से आउट
ढाका। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में भारत ने कुलदीप सेन को डेब्यू का मौका दिया है, वहीं रोहित शर्मा ने आज चार ऑलराउंडर खिलाए हैं। वहीं बीसीसीआई मेडिकल टीम से परामर्श के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है, वहीं अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ यह वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल पर सबकी निगाहें होंगी। ये दोनों ही प्लेयर्स हालिया समय में काफी स्ट्रगल करते दिखे थे। बांग्लादेशी टीम की बात करें तो वह नियमित कप्तान तमीम इकबाल के बिना इस सीरीज में उतरी है। साथ ही बांग्लादेश का हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है।