कंगना रनौत ने चंद्रमुखी 2 की शूटिंग की शुरू, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ समय से चंद्रमुखी 2 को लेकर चर्चा में हैं। यह 2005 में आई तमिल फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है। अब उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। सोमवार को अभिनेत्री ने फिल्म के सेट से क्लिपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी। ऑरिजनल फिल्म के निर्देशक पी वासु ही इसे निर्देशित करेंगे। इसका निर्माण लाइका फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा।
तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा, फिल्म चंद्रमुखी 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। खबरों की मानें तो फिल्म में वह एक विश्व प्रसिद्ध डांसर की भूमिका अदा करेंगी। उनका किरदार अपने डांस कौशल और सुंदरता के लिए जाना जाएगा। तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस कंगना के अपोजिट भूमिका में दिखाई देंगे। बता दें कि चंद्रमुखी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसमें रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।