शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को करना पड़ा युवकों को भारी, पढ़िए पूरी खबर
हरिद्वार। हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में एक विवाह समारोह में दो युवकों को तमंचे लहराकर डिस्को करना भारी पड़ गया। एसएसपी अजय सिंह को भेजे गए वीडियो के तुरंत बाद ही वह हरकत में आए और श्यामपुर पुलिस ने युवकों को पकड़ कर देसी तमंचे बरामद किए। जिसके बाद युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार घटना बीते मंगलवार शाम की है। बताया जा रहा है कि दूधला दयालवाला गांव में एक विवाह समारोह हो रहा था और विवाह समारोह में सभी लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान दो युवकों ने तमंचा निकालकर डांस शुरु कर दिया। वहां पर मौजूद किसी ग्रामीण ने युवकों की वीडियो बना ली, और उसके बाद वीडियो को सीधा एसएसपी को भेज दिया। एसएसपी ने ने तुरत वह वीडियो श्यामपुर पुलिस को भेज दिया। जिसके तुरंत बीद ही श्यामपुर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची तो तमंचा लहराकर डांस कर रहे युवक उनके हाथ नहीं लग पाए। पुलिस ने फिर युवकों की कई घंटों तक तलाश करने के बाद उनको गिरफ्तार किया।