अंकिता हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने तैयार की लगभग पांच सौ पेजों की चार्जशीट
देहरादून। चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी ने करीब पांच सौ पेजों की चार्जशीट आरोपियों के खिलाफ तैयार कर ली है। इसे पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। सोमवार को कोर्ट में दाखिल होने की संभावना है। आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए एसआईटी ने चार्जशीट में तमाम सबूतों के साथ करीब 100 गवाहों को भी शामिल किया है। 30 से ज्यादा तरह के सबूत भी इसमे रखे गए हैं।
एडीजी वी मुरुगेशन ने बताया कि इसके अलावा इस मामले में नारकोटेस्ट और अन्य तरह की कुछ रिपोर्ट या तथ्य सामने आने पर बाद में सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल करने की तैयारी है, ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा सके।