राष्ट्रीय

श्रद्धा वालकर हत्याकांड- दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब के खिलाफ तैयार किया लगभग 3000 पन्नों का आरोपपत्र, फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को बनाया गया आधार

दिल्ली- एनसीआर। श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ जनवरी के आखिरी हफ्ते में आरोपपत्र दाखिल करेगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने करीब 3000 पन्नों का आरोपपत्र तैयार कर लिया है। इसमें 100 से अधिक गवाहों के अलावा फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार बनाया गया है।

छतरपुर के जंगल से बरामद हड्डियों और डीएनए रिपोर्ट को भी आरोपपत्र में शामिल किया गया है। पुलिस ने कहा था कि जंगल से मिले बालों और हड्डियों के नमूने श्रद्धा के नमूनों से मेल खाते हैं।दक्षिण जिला पुलिस आयुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि आफताब को सजा दिलाने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। आरोपपत्र साकेत कोर्ट में जल्द दाखिल किया जाएगा। बता दें कि आरोपी आफताब ने गत वर्ष 18 मई को दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *