दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने तीन शहरों में छापेमारी कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली- एनसीआर। दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने तीन शहरों दिल्ली, गुरुग्राम और फतेहाबाद में छापेमारी के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बाहरी-उत्तरी दिल्ली की जिला पुलिस ने इन लोगों की गिरफ्तारी हजारों युवकों से ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी करने के लिए की है। पुलिस के अनुसार ये लोग युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठते थे। यह तीनों अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों से जुड़े हुए हैं और इनका बेस दुबई व चीन में है।