उत्तराखंड

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए शुरु हुआ घोड़े- खच्चरों का रजिस्ट्रेशन

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए प्रशासन ने घोड़े-खच्चरों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जिला पंचायत, पशुपालन और जीमैक्स संस्था की मदद से ग्रामीण स्तर पर कैंप लगाकर पंजीकरण किया जा रहा है। छेनागाढ़ में लगाए गए दो दिवसीय कैंप में 208 घोड़े खच्चरों का पंजीकरण किया गया। केदारनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने अब घोड़े-खच्चरों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

6 अप्रैल तक ग्रामीण स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे जबकि 15 अप्रैल से सोनप्रयाग और गौरीकुंड में पंजीकरण किए जाएंगे। जिला पंचायत और पशुपालन द्वारा घोड़े खच्चरों का मेडिकल किया जा रहा है जबकि खून का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है ताकि यात्रा में स्वस्थ घोड़े-खच्चरों का संचालन किया जा सके। आगामी 25 अप्रैल से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के लिए 5 हजार घोड़े खच्चरों का संचालन होगा। इस मौके पर जिला पंचायत के दिनेश नौटियाल, बलवीर नेगी, पशुपालन के डॉ सतेंद्र यादव सहित जीमैक्स के कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *