विकासनगर में त्यूनी पुल के पास बने एक घर में लगी भीषण आग, घर के अंदर तीन बच्चों के फंसे होने की आशंका
देहरादून। विकासनगर में त्यूनी पुल के पास एक घर में भीषण आग लग गई। घर के अंदर तीन बच्चों के फंसे होने की आशंका है। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें पानी नहीं होने के कारण तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका।
जिसके चलते आग और विकराल हो गई। जानकारी के अनुसार, टोंस नदी के पुल के पास सूरत राम जोशी का घर है। वे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। शाम करीब पांच बजे घर में अचानक आग लग गई। घर से आग की लपटें निकलती देख वहां अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।