मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 में मिली पहली जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया
दिल्ली। मुंबई इंडियंस को आखिरकार आईपीएल 2023 की पहली जीत मिल ही गई, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने ईशान किशन और तिलक वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 173 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर जीत मिली। मैच में तिलक वर्मा ने 41 रन बनाए। उन्हें मैच में रोहित ने नंबर 3 पर उतारा।
ऐसे में मैच के बाद तिलक वर्मा से ये सवाल पूछा गया कि उन्हें नंबर 3 पर उतारा गया क्या वो पहले से इस बारे में जानते थे? दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के दिए 173 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। 33 रन के स्कोर पर ईशान किशन के रूप में पहला विकेट गिरा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की पारी को संभाला और 45 गेंदों पर 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
पहले ईशान किशन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करने के बाद रोहित ने तिलक वर्मा के साथ भी 50 रनों की साझेदारी पूरी की। इस मैच में तिलक वर्मा कों नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया। उन्होंने इस दौरान 41 रन बनाए। ऐसे में मैच के बाद उन्होंने एक खास इंटरव्यू में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के पीछे को लेकर एक खुलास किया। इस दौरान कमेंटेटर्स ने उनसे पूछा कि रोहित शर्मा और आपकी साझेदारी के दौरान आप किस रणनीति से चल रहे थे। तो तिलक वर्मा ने कहा कि रोहित भाई ने कहा कि एक एक रन लेकर खेल आराम से खेल। ये विकेट रूक रहा था। मेरे रन चेज से जो भी शॉट निकले मैं उसे अच्छे से खेलता हूं।
हमारी बात ये हो रही थी कि अक्षर के खिलाफ रोटेट कर मैं क्रीज पर बल्लेबाजी करूं और ललित के खिलाफ तो मैं रोहित को चार्ज दूं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हमारी टीम में युवा या सीनियर ऐसा कुछ भी नहीं है। टीम में सभी खिलाड़ियों को एक जैसा सम्मान मिलता है। फिर चाहे वो ईशान किशन हो या रोहित शर्मा या नेहल वढेरा या कीरोन पोलार्ड सब फ्रेंडली रहते है और मुझे ऐसा लगता ही नहीं है कि कोई यहां युवा है या कोई सीनियर। तिलक वर्मा ने गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि शायद वो अगले मैच में टीम में वापसी कर सकते है। फिलहाल वो पहले से काफी बेहतर है।