खेरागढ़ में फैला आवारा कुत्तो का आतंक बाड़े में घुसकर भेड़ों पर किया हमला, 17 भेड़ें गंभीर रूप से घायल
उत्तरप्रदेश । आवारा आतंक बने कुत्तों ने खेरागढ़ में बाड़े में हमला बोलकर 10 भेड़ों को मार डाला। किसी का पैर नोच लिया तो किसी की गर्दन धड़ से अलग कर दी। 17 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हैं और सात का पता नहीं चला है। हादसे की जानकारी पर पशु चिकित्सकों की टीम ने गांव पहुंचकर उनका इलाज किया।
पीड़ित पशुपालक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। खेरागढ़ में पुरानी तहसील रोड के रहने वाले संजय का घर के पीछे मस्जिद के पास ही करीब 100 वर्ग गज का बाड़ा है। संजय ने बताया कि बुधवार रात को 80 भेड़ें बाड़े में बंद कर दी थीं। इसका गेट भी लगा था।
सुबह पांच बजे पहुंचे तो 10 भेड़ों को मृत देख उनके होश उड़ गए। घायल 17 भेड़ चिल्ला रही थीं। जानकारी पर ग्रामीण पहुंच गए। संजय ने बताया कि रात के समय कुत्तों के झुंड ने ढाई-तीन फीट ऊंची बाउंड्रीवाल फलांगकर बाड़े में प्रवेश किया और उनकी भेड़ों को मार डाला। हादसे की जानकारी पर डा. पीयूष सिंह के निर्देशन में पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची और घायल भेड़ों का उपचार किया। पशुपालक और ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।