राष्ट्रीय

कानपुर में अनियंत्रित लोडर पलटने से दो किशोरों की मौत, आठ घायल

कानपुर। घाटमपुर से बारात कर शिवली जा रहा डीजे व रोड लाइट में काम करने वाले बच्चों से भरा लोडर कानपुर नगर के तेजपुर गांव के पास नाला मोड़ पर भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर लोडर पलट गया। जिससे चालक,दो युवक व सात बालक घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां दो किशोर की मौत हो गई। जबकि तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिवली कोतवाली क्षेत्र के डब्बा निवादा गांव से बुधवार की रात बारात कानपुर नगर के घाटमपुर गई थी। बारात में  शिवली के डीजे एवं रोड लाइट की बुकिंग थी। जिस पर संचालक आनंद कश्यप अपने लोडर से अधिकांश दस से सोलह वर्ष के बच्चों को रोड लाइट में काम करने के लिए साथ लेकर ले गया था। देर रात बारात में शामिल होने के बाद आनंद लोडर में बच्चों को बैठाकर वापस शिवली जा रहा था।

तभी घाटमपुर-गजनेर मार्ग पर तेजपुर नाला मोड़ पर भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक आनंद कश्यप, मुन्ना निवादा निवासी विशाल (14) पुत्र कमलेश, कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बाछीपुर निवासी अर्जुन (12 ) पुत्र तोतानाथ की हादसे में मौत हो गई। यहीं के विवेक कुमार (11) पुत्र प्रेमनाथ,रवि (11) पुत्र लल्ला नाथ,शिवली निवासी ऋतिक कश्यप (15) पुत्र आनंद कश्यप,यही के आनंद कुमार (45),रोहित (16) पुत्र शिवप्रसाद,बौरा (12) अनिल कुमार व शिवली क्षेत्र के औनहां निवासी बीरेंद्र कुमार (18) पुत्र नयन नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची गजनेर थाना पुलिस ने सभी को सीएचसी गजनेर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने विशाल व अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में दो किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर ऋतिक कश्यप, विवेक कुमार व वीरेंद्र कुमार को जिला अस्पताल अकबरपुर रेफर किया गया। गजनेर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना कानपुर नगर क्षेत्र की है। सूचना पर पहुंचकर लोडर पलटने में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया। जहां दो किशोर की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *