उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस कॉन्स्टेबल और फायरमैन भर्ती का अंतिम रिजल्ट किया जारी
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन भर्ती का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। 1520 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए आयोग ने अभ्यर्थियों की अंतिम कटऑफ, अंतिम उत्तर कुंजी और परीक्षावार अंक अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। एक अभ्यर्थी का मामला उच्च न्यायालय में लंबित होने के चलते एक पद का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई थी, जिसका परिणाम पिछले साल सात अक्तूबर को जारी किया गया था। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों के लिए पिछले साल 18 दिसंबर को आयोजन कराया था। 1521 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के लिए कुल 1,30,429 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1,19,843 शामिल हुए थे।
आयोग ने इस साल नौ फरवरी को शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर एक सूची जारी की थी, जिन्हें अभिलेख सत्यापन को बुलाया गया था। इस सूची में आयोग ने कुल 2293 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया था। इसके बाद 10 मार्च, 28 मार्च और 25 अप्रैल को अभिलेख सत्यापन की सूची जारी की गई, जिसके बाद सभी के सत्यापन पूरे किए गए। रविवार को आयोग ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें कॉन्स्टेबल पुरुष के लिए 784, कॉन्स्टेबल पीएसी-आईआरबी पुरुष के लिए 291 और फायरमैन पुरुष-महिला के लिए 445 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 1520 पदों का रिजल्ट जारी किया गया है।
एक अभ्यर्थी सूरज सिंह बिष्ट की याचिका अभी हाईकोर्ट में लंबित है, जिसका रिजल्ट आयोग ने बंद लिफाफे में रखा है। इस वजह से एक पद का रिजल्ट भी रोका गया है। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में रिजल्ट जारी होगा। राज्य लोक सेवा आयोग ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में दो सवालों को गलत पाए जाने पर मूल्यांकन से हटा दिया है। अंतिम उत्तर कुंजी के मुताबिक, पेपर सेट-ए में सवाल नंबर 61 व 74, सेट-बी में सवाल नंबर 99 व 100, सेट-सी में सवाल नंबर 85 व 86 और सेट-डी में सवाल नंबर 71 व 72 को मूल्यांकन से हटाया गया है। इस तरह से अब परीक्षा में सही जवाब देने वालों को प्रति प्रश्न 1.0204 अंक दिए गए जबकि गलत जवाब देने पर प्रति प्रश्न 0.2551 की नेगेटिव मार्किंग हुई है। इस भर्ती में फायरमैन की कटऑफ सबसे ऊपर रही।
जनरल की कटऑफ 163.04 अंक, जनरल उत्तराखंड महिला की 166.36, एससी की 154.75, एसटी की 160.58, ओबीसी की 159.34 और ईडब्ल्यूएस की 158.87 अंक रही। पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में जनरल की कटऑफ 160.87 अंक रही। एससी की 153.98, एसटी की 157.30, ओबीसी की 158.32 और ईडब्ल्यूएस की 155.51 अंक रही। कॉन्स्टेबल पीएसी में जनरल की कटऑफ 157.77, एससी की 152.78, एसटी की 156.66, ओबीसी की 157.09 और ईडब्ल्यूएस की 153.89 अंक कटऑफ रही। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण सभी प्रतियोगियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। यह परिणाम आप सभी के समर्पण एवं लक्ष्य के प्रति एकाग्रता का प्रतिफल है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता एवं सुनियोजित तरीके से परीक्षाओं के आयोजन एवं प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने को संकल्पबद्ध है।