दिल्ली- एनसीआर में झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों को मिली निजात, मौसम बना सुहावना, जानिए क्या कह रहे मौसम विभाग के आंकड़े
दिल्ली-एनसीआर। मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली। इससे बुधवार को लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली। बादलों की आवाजाही व धूल भरी हवाओं ने 43 डिग्री से ऊपर चल रहे पारे को पांच डिग्री तक लुढ़का दिया है। इस कारण से अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की कम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा।