भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कल
इंग्लैंड के ओवल में होगा मुकाबला
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमें इंग्लैंड के ओवल में आमने-सामने होंगी। यह मैच सात जून से खेला जाएगा। भारतीय टीम दूसरी बार फाइनल मैच में खेलेगी। पिछली बार उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में हार का सामना करना पड़ा। अब जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजर आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर होगी।
यह टेस्ट का विश्व कप फाइनल है। 2002 से आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सालाना एक ट्रॉफी दी है, लेकिन 2019 के बाद से उसने फॉर्मेट में बदलाव किया। आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नौ टीमों की एक लीग शुरू की। इसका एक संस्करण दो साल का होता है। नौ में से अंक तालिका में शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया को 11 मैच में जीत और तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा। उसके पांच मैच ड्रॉ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 152 पॉइंट थे। वहीं, उसका पॉइंट प्रतिशत 66.67 रहा था। भारत उसके बाद दूसरे पायदान पर रहा था। उसे 10 मैच में जीत मिली थी। वहीं, पांच मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। उसके तीन मैच ड्रॉ रहे थे। भारत के खाते में 127 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 58.8 रहा।
अगर फाइनल मैच में ड्रॉ या टाई रहता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पास एक रिजर्व डे है। इसका इस्तेमाल तभी होगा जब नियमित पांच दिन में से एक दिन का खेल खराब मौसम के कारण रद्द हो जाए। 2019-21 के फाइनल का भी पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था। इस कारण मैच में स्वत: ही छठे दिन का विकल्प खुल गया था।