मुख्यमंत्री के अपर सचिव ने पत्रकार को भेजा मानहानि का नोटिस, एक मामले में बेवजह घसीटा गया था अपर सचिव का नाम
देहरादून। मुख्यमंत्री के अपर सचिव पर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अनर्गल आरोप लगाने वाले कथित पत्रकार ने अब पलटी मार ली है। दरससल, अपर सचिव का नाम बेवजह एक मामले में घसीटा गया जिससे उनका दूर दूर तक वास्ता नहीं था। ऐसे में अपर सचिव ने तत्काल हरकत में आते हुए यू ट्यूब चैनल के संचालक को मानहानि का नोटिस भेजा तो इन जनाब के दिमाग ठिकाने आ गए। इसका असर यह रहा कि आज सुबह इन जनाब ने अपने यू ट्यूब चैनल पर आकर अपनी गलती स्वीकारी और यह भी माना कि तथ्यों से छेड़छाड़ कर अपर सचिव को बदनाम करने का कुछ लोग प्रयास कर रहे थे।
विदित हो कि बीते रोज एक रास्ते के विवाद को लेकर मुख्यमंत्री के अपर सचिव का नाम बेवजह यू ट्यूब चैनल के माध्यम से घसीटा गया। अब इस मामले में जब इस चैनल के संचालक को नोटिस मिला तो जनाब के दिमाग ठिकाने आ गए। असल में इस पूरे मामले में कोई सच्चाई थी ही नहीं। बेवजह का बवंडर काटकर अपर सचिव को बदनाम करने का कुचक्र रचा जा रहा था।