भारत में होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 की ट्रॉफी पहुंची ताजमहल, इस दिन से शुरु होगी टिकटों की बुकिंग
उत्तर प्रदेश। भारत में होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 की ट्रॉफी बुधवार सुबह ताजमहल पहुंची। जहां से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में विश्व कप का रोमांच का संदेश जाएगा। 10 अक्तूबर से 12 नवंबर तक भारत में विश्व कप क्रिकेट के मैच खेले जाएंगे। 25 अगस्त से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ट्रॉफी लेकर ताजमहल पहुंचा। रॉयल गेट के सामने वीडियोग्राफी स्टैंड पर रख ट्रॉफी को ताजमहल में लांच किया गया। पर्यटकों में भी ट्रॉफी को लेकर खासा उत्साह रहा। ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाने को लाइन लग गई।