आज हरिद्वार में होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यहां पढ़िए उनके पूरे दिन का शेड्यूल
हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार के एक दिवसीय दौरे के दौरान लोकसभा चुनाव समेत अन्य चुनावों की तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे। पार्टी ने नड्डा के दौरे के बहाने प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आयोजित की है। इस बैठक को नड्डा संबोधित करेंगे। नड्डा रविवार को हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पार्टी ने उनका कार्यक्रम जारी कर दिया है। उनके स्वागत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के अधिकांश प्रमुख नेता हरिद्वार में जुटेंगे। नड्डा रविवार सुबह ऋषिकुल ऑडिटोरियम में हरिद्वार विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे।
शाम को तीन बजे वह एक होटल में प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, हरिद्वार के सांसद डॉ. पोखरियाल निशंक समेत तकरीब सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।
तैयारियों का ले सकते हैं फीडबैक