मोदी ने की ऑटो, टेलीकॉम सहित विभिन्न क्षेत्रों के सीईओ के साथ चर्चा
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम बजट की तैयारियों से पहले विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों के प्रमुखों के साथ चर्चा करने के तहत आज यहां बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, उपभोक्ता वस्तुयें, वस्त्र, नवीनीकरणीय ऊर्जा, आतिथ्य, प्रौद्योगिकी, हेल्थकेयर, अंतरिक्ष और इलेक्ट्रॉनिक्स आदि क्षेत्रों की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ चर्चा की।
इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे। इससे पहले श्री मोदी वेंचर कैपिटल क्षेत्र की कंपनियों के साथ ही चर्चा कर चुके हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी आम बजट की तैयारियों के तहत विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ ही चर्चा कर रही है।