उत्तराखंड

युवाओं के लिए खुशखबरी- लोक सेवा आयोग ने ‘समूह ग’ के 654 पदों पर निकाली भर्ती

देहरादून। युवाओं के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एक बार फिर सुनहरा मौका लेकर आया है, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कृषि, उद्यान और पशुपालन विभाग में 654 पदों पर समूह ग की भर्ती निकाली है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की तिथि 27 अक्तूबर तक की है।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा बताया गया कि सहायक कृषि अधिकारी के 354 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 214 अनारक्षित, 75 अनुसूचित जाति, 16 अनुसूचित जनजाति, 26 अन्य पिछड़ा वर्ग और 23 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किए गए है। महिलाओं के लिए 106 पद रिजर्व रखे गए हैं। उद्यान पर्यवेक्षक के 245 पदों में 130 पद अनारक्षित, 47 अनुसूचित जाति कि लिए 10 अनुसूचित जनजाति, 34 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 24 पद आरक्षित किए है। इसमें 73 पद महिलाओं के रिजर्व रखे गए है।

उद्यान निरीक्षक के 27 पदों पर भर्ती में 14 अनारक्षित, 05 अनुसूचित जाति के लिए, 01 अनुसूचित जनजाति, 04 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तीन पद आरक्षित किए है। आठ पद महिलाओं के लिए रिजर्व रखे गए है।

सहायक प्रशिक्षण अधिकारी के तीन पदों में से दो पद अनारक्षित और एक पद अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व रहेगा। जबकि इसमें एक पद महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। आयोग के सचिव ने बताया कि 654 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। अभ्यर्थी https://psc.uk.gov.in आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *