राष्ट्रीय खेलों में समृद्धि व अंकित ने जीता गोल्ड
सीएम, स्पीकर ने दी बधाई
देहरादून। गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में पौड़ी गढ़वाल, कोटद्वार सिंबलचौड़ निवासी समृद्धि थपलियाल ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश एवं कोटद्वार का नाम रोशन किया है, वहीं दूसरी ओर 10 किमी रेस प्रतिस्पर्धा में उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण पैठाणी (बनास) के अंकित कुमार ने भी कमाल करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।
इन दोनों की इस कामयाबी पर सीएम धामी और विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक रितु खंडूडी ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।