क्राइम

बांग्लादेशी गैंग ने की दून में सऊदी की करेंसी बदलने का झांसा देकर ठगी

देहरादून। सऊदी की करेंसी आधे से भी कम वेल्यू में देने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पटेलनगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार कर 1.08 लाख रुपये नगदी बरामद की है। ठगी में सात अन्य आरोपी फरार हैं। उनकी पुलिस तलाश कर रही है। इस तरह ठगी में पटेलनगर और प्रेमनगर थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज है। जबकि, कई अन्य घटनाएं भी इस गैंग ने की। जिनकी जानकारी पुलिस के पास है।

डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने गैंग के खुलासे की जानकारी दी। हाल में प्रेमनगर और पटेलनगर थाने में विदेशी करेंसी बदलने का झांसा देकर ठगी में एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों घटनाओं में महिलाएं ठगी की भूमिका में प्रमुख रही है। उन्होंने करनपुर में पार्लर संचालक मुल्ला सिंह से तीन लाख रुपये और सर्वे चौक पर खोखा संचालक से एक लाख रुपये सऊदी की करेंसी (रियाल) काफी कम रेट पर देने का झांसा देकर ठगी की। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले वहीं आरोपियों के मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई। उनके जरिए मिले साक्ष्यों के आधार पर ब्रह्मपुरी से आरोपी जब्बार (36) पुत्र अंजल निवासी पश्चिम बंगाल हाल निवासी किशनकुंज, लक्ष्मीनगर पूर्वी दिल्ली और रिपा (25) पत्नी रफी निवासी कबीर बस्ती रोशनवाला गली उत्तरी दिल्ली को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने सऊदी करेंसी के पांच नोट, ठगी की 1.08 लाख रुपये रकम, 42 सिमकार्ड, 14 कीपैड वाले मोबाइल बरामद किए हैं। डीआईजी खंडूरी ने बताया कि गैंग के नौ लोग दून पहुंचे थे। इनमें सात लोग हाल में भागकर दिल्ली चले गए। उनकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से भी उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *