राष्ट्रीय

खालिस्तानी और सिख में अंतर,वे चाहते है आतंकवाद और गृहयुद्ध – कंगना रणौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। कंगना सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहने से और अपनी पोस्ट से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं हालांकि की कई बार इस वजह से वे मुश्किल में भी पड़ जाती हैं। हाल ही में कंगना रणौत ने अपने सोशल मिडिया पर दो तस्वीर शेयर कर खालिस्तानी और सिख में अंतर बताया है। कंगना ने इसके साथ कमेंट भी लिखा था लेकिन फिलहाल उन्होंने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

कंगना ने लिखा- खालिस्तानी न तो सिख हैं न ही किसान। ये लोग आतंकवादी हैं लश्कर-ए-तैयबा की तरह। भारत सरकार को इन्हें आतंकवादी घोषित कर देना चाहिए। अगर आप उनकी तरफ हैं तो आपको पता होना चाहिए वे क्या चाहते हैं…आतंकवाद और गृह युद्ध..

कुछ समय पहले उन्होंने किसानो की तुलना खालिस्तानियो से की थी। जिसके बाद उनपर मुकदमा भी दर्ज हुआ जो की अभी चल ही रहा है ।उन पर आरोप है की उन्होंने अपने सोशल मिडिया पोस्ट के जरिये दिल्ली सीमाओ पर आन्दोलन कर रहे किसानो को खालिस्तानी कहा था। जिसके बाद कंगना काफी विवादों से भी घिर गयी थी।

कंगना अपनी अदायकी के साथ साथ बेबाकी के लिए भी जानी जाती है,जिस वजह से वह आये दिन चर्चाओं बनी रहती है हाल ही में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को कंगना ने शर्मनाक बताया था, कंगना ने लिखा था, पंजाब में जो हुआ, वो शर्मनाक है। आदरणीय प्रधानमंत्री प्रजातांत्रिक ढंग से चुने हुए नेता प्रतिनिधि और 140 करोड़ जनता की आवाज हैं। उनपर इस तरह हमले का मतलब है, देश के हर नागरिक पर हमला। यह हमारे प्रजातंत्र पर भी हमला है। पंजाब आतंकी गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है। अगर हम अभी नहीं रोकते तो देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके साथ कंगना ने हैशटैग लिखा- Bharat Stand With Modi Ji..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *