डॉ० निशंक बने रक्षक, पार्षदों ने वापस लिया इस्तीफा
हरिद्वार। रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल और उनके साथ 16 पार्षदों ने वापस लिया इस्तीफा। पार्षदों व नाराज प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ,पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक से उनके आवास पर भेंटकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमे डॉ निशंक ने उनकी समस्याओं को सुनकर हर स्तर पर समाधान का अश्वासन दिया।
आगामी चुनाव से पूर्व भाजपा के कुछ पार्षदों ने सामूहिक रूप से भाजपा से इस्तीफा दे दिया था । चुनाव से पहले पार्टी में ऐसा होना भाजपा के लिए किसी भूचाल से कम नहीं था। ऐसे में निशंक भाजपा के लिए रक्षक साबित हुए है। चुनाव के दौरान पार्टी में हो रहे ऐसे फेर बदल को उन्होंने बखूबी सम्भाला।
आपको बता की कुछ दिन पहले पार्षदों ने अपनी मांगो को पूरा न होने से नाराजगी जताई थी जिसके बाद उन्होंने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था ।जिसके बाद अब पार्षदों ने अपनी समस्याओ को लेकर डॉ निशंक से मुलाक़ात की । निशंक द्वारा किये गये प्रयास से पार्षद संतुष्ट दिखें। सभी पार्षदो ने भाजपा के साथ जुड़े रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। पार्षदों द्वारा कल सामूहिक इस्तीफ़ा दिया गया था और डॉ निशंक ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया था। पार्षद अब अपना इस्तीफा वापस ले रहे है।