उत्तराखंड

भाजपा को मिल सकता है एक और झटका,देखिये कौन थामेगा कांग्रेस का हाथ  

चुनाव 2022। उत्तराखंड में भाजपा को मिल सकता है एक और बड़ा झटका। चुनाव होने से पूर्व राजनीति में घमासान मचा हुआ है ।इसी बीच खबर है की लैंसडाउन विधानसभा से विधायक दिलीप रावत आज कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।

आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है। जिसमें कांग्रेस के तमाम नेता दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे ऐसे में दिलीप रावत की जॉइनिंग आज ही दिल्ली में हो सकती है।सूत्रों के मुताबिक मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी लैंसडाउन से हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति रावत को चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है। हरक सिंह रावत को इसकी जानकारी भी दी जा चुकी है ऐसे में दिलीप रावत भाजपा के इस फैसले की भनक लगने के बाद से खासे नाराज हैं। बुधवार को उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात भी की है। हरीश रावत से भी उनकी मुलाकात हुई है,ऐसे में कांग्रेस के पास लैंसडाउन से लड़ने के लिए एक मजबूत चेहरा दिलीप रावत के रूप में मिल जाएगा।

चुनाव से पूर्व पार्टी में ऐसा फेरबदल भाजपा के लिए काफी नुक्सान दायक होगा। इससे पूर्व उत्तरप्रदेश में भी भाजपा के बड़े चेहरे इस्तीफा दें चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *