नेवीक्रो हॉलीडेज कंपनी ने इस वर्ष लगवाए 2000 पेड़
कंपनी का अगले वर्ष लक्ष्य 10000 पेड़ लगवाना
देहरादून। नेवीक्रो हॉलीडेज कंपनी भारत में टूर एंड ट्रैवल्स का काम करती है विशेष कर उत्तराखंड पर्यटन स्थल एवं चारधाम यात्रा पर केंद्रित है कंपनी का आज चौथा स्थापना दिवस है वर्तमान में कंपनी टूरिज्म के साथ पर्यावरण पर भी काम कर रही है 24 वर्ष में देखा जा रहा है उत्तराखंड पर्यावरण को बहुत नुक्सान पहुंचा है लगतार अनियंत्रित विकास के लिए पेड़ काटते जा रहे हैं जिस करण बा दाना बादल फटना भूसखलन जेसी घाटनाएं उत्तराखंड में तेजी से बड़ी है जिस करण प्रति वर्ष यात्राएं प्रभावित होती है राज्य को आर्थिक नुक्सान के साथ पर्यावरण नुक्सान भी बहुत ज्यादा हो रहा है इसको देखते हुए कंपनी ने एक लक्ष्य रखा है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक पेड़ एक यात्री द्वार वृक्ष लगाया जाए।
जिसमें पर्यावरण सुरक्षित हो सके इस वर्ष कंपनी ने प्रत्येक यात्री को पर्यटक के साथ उन्हें एक पेड़ दिया और साथ में पर्यावरण रक्षक के शपथ भी दिलवाई ताकि 100% उत्तराखंड के किसी भी भाग मेंयात्री अपने द्वार पेड़ लगा सकें और पर्यावरण को संरक्षित करे ये संदेश क्योंकि भारत प्रत्येक प्रांत के यात्रियों को मध्यम से एक संदेश जाए कि देश में मानव रक्षा के लिए पर्यावरण को संरक्षित करना बहुत जरूरी है इस संदेश से कंपनी को यह कहते हुए बड़ा गर्व हो रहा है कि यह मुहिम रंग लाई है इस वर्ष हमने लगभाग 2000 पेड लगवाए हैं और साथ ही कंपनी के सभी होटल व्यवसायी, ट्रैवलिंग एजेंट और कंपनी के सभी कर्मचारियों ने चारो दिशाएं पर पर्यावरण सुरक्षित रखे के संकल्प को दोहराते हुए चारो दिशाओ पर घर के अलग अबगल पेड लगा कर पर्यावरण संकल्प को पूरा किया।
जिस तरह से कोरोना काल में ऑक्सीजन के महत्व को आम जनता ने समझा यहां संकेत है कि मानव रक्षा के लिए शुद्ध ऑक्सीजन का होना कितना जरूरी है देहरादून में साइनस के मारिजों का बढ़ना ये बताता है कि पिछले 24 वर्षों में आधुनिक विकास ने देहरादून को प्रदूषण से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है जिस करण शांत वादी में बिमारियों ने घर कर लिया है भविष्य में ऐसा न हो इसीलिये कंपनी आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण का भी विकास करे इसीलिये पेडो का लगाना कंपनी ने अगले वर्ष लक्ष्य रखा है कि न्यूनतम 10000 पेड सभी प्रांतों के लोगो के सहयोग से लगेंगे ना सिर्फ लगाए जाएंगे बाल्की उनकी मॉनिटरिंग भी कंपनी करेगी ताकि पर्यावरण सुरक्षित हो सके बादल फटने भूस्खलन जेसी घाटनायो और बिमारियों पर रोक लग सके कंपनी के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल सुनील कोटनाला सामाजिक कार्यकर्ता शांति प्रसाद भट्ट आशुतोष नेगी महिपाल पुंडीर कंपनी के मालिक शुभम् बडियारी और कंपनी के अहम टीम के सदस्य आशीष बाजवा, यशवन्त रायकवार, नीरज भंडारी, सनी चौहान, कामिनी जोशी, ज्योति रावत, तनुजा सेमवाल, विक्की राउल, सुनील पांडा, हेमन्त पवार और अक्षय रावत आदि मौजुद रहे।