प्रत्याशियों ने घरों में प्रचार किया
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में विधानसभा के लिए चुनावी प्रचार का शोर अब थम चुका है। सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जहां बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, वहीं मतदान से ठीक एक दिन पहले प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क साधते हुए प्रचार किया।
गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने आखिरी दिन भीड़ जुटाने के बाद रविवार को प्रचार का शोर थमने पर लोगों से संपर्क साधकर खामोशी से प्रचार किया। इस दौरान मुखबा से पूर्व प्रधान परमानंद सेमवाल, बाड़ागड्डी मस्ताड़ी गांव से ग्राम प्रधान सत्यनारायण सेमवाल, महेश थपलियाल, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी कबूल चंद मटूड़ा आदि ने अन्य दलों को छोड़कर सजवाण के समर्थन में कांग्रेस का दामन थामा। भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान, आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने भी लोगों से मिलकर गुपचुप प्रचार किया और समर्थन की अपील की। यमुनोत्री में निर्दलीय संजय डोभाल, भाजपा प्रत्याशी केदार रावत और कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण तथा पुरोला में भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल और कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद ने भी लोगों से गुपचुप संपर्क साधकर अपने पक्ष में वोट की अपील की। इसी तरह चुनाव मैदान में डटे अन्य दलों के प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाते नजर आए।
वही चमोली में भी प्रत्याशियो ने शांति से जनसम्पर्क किया। सूत्रों के मुताबिक जनता के आकलन के आधार पर चमोली जिले की 3 सीटों में कांग्रेस की 2 सीट तय मानी जा रही है ।लोगो के अनुसार कर्णप्रयाग में मुकेश नेगी व बद्रीनाथ से राजेन्द्र भंडारी को मिल रहा अपार समर्थन इस बात का सबूत है कि इन विधानसभा में इनकी जीत पक्की है।
बता दें कि कर्णप्रयाग विधानसभा से मुकेश नेगी 10 साल नगर पालिका गौचर के अध्यक्ष रहे है। वही बद्रीनाथ से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके है। वही जनता के समर्थन के मुताबिक थराली में भाजपा के प्रत्याशी डॉ जीतराम को समर्थन मिल रहा है ।जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि थराली में उनकी जीत तय है।
बता दें कि कल उत्तराखंड में विधानसभा सभा चुनाव होने है जिसके परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे।