प्री-मानसून बारिश ने दी राहत, दून में तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे
देहरादून: उत्तराखंड में इस साल प्री-मानसून की बारिश ने गर्मी से बड़ी राहत दी है। मई माह, जो सामान्यतः तीखी धूप और तपती गर्मी के लिए जाना जाता है, इस बार अपेक्षाकृत ठंडा और सुहावना रहा है। खासकर राजधानी देहरादून में दिन का तापमान लगातार सामान्य के आसपास या उससे नीचे बना हुआ है।
रविवार को भी यही रुख देखने को मिला। सुबह से दोपहर तक हुई झमाझम बारिश के चलते दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पूरे आठ डिग्री कम 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, यह तापमान मई माह के लिए काफी असामान्य है और जलवायु परिवर्तन व बढ़ी हुई प्री-मानसून गतिविधियों का संकेत देता है।
पूरे प्रदेश में बारिश का असर
देहरादून के अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में भी प्री-मानसून की फुहारें लगातार मौसम को ठंडा बनाए हुए हैं। मई की शुरुआत तेज बारिश से हुई और उसके बाद भी रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट बनी रही। रविवार को भी राजधानी समेत कई जिलों में घने बादल और बारिश का असर बना रहा।
सोमवार को भी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को भी दून और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। अनुमान है कि दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
जलवायु परिवर्तन के संकेत
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इस बार की बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव जलवायु परिवर्तन का संकेत हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्री-मानसून बारिश की मात्रा में वृद्धि हुई है, जिससे उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भी गर्मी का असर पहले की अपेक्षा कम महसूस हो रहा है।