ब्लॉग

देश के हर कोने में द कश्मीर फाइल्स की सुनामी

चल बढ़ सदी के नायक तुझे कौम की कसम है!!
दुनियां को दिखाना है कातिल में कितना दम है!!

जगदीश सिंह
देश के हर कोने में द कश्मीर फाईल्स मूबी अब हवा से सुनामी बनती जा रही है।सच जब सामने आया सेकुलर बाज गद्दारों का चेहरा बेनकाब हो गया!उनके जीवन भर की सियासी कमाई का स्वाद खराब हो गया!लोग गालियों से नवाज रहे हैं!हिकारत भरी नजर से देख रहे हैं। हर तरफ आग लग चुकी है? सच का धुआं सारे आसमान पर छा गया ? गांव गांव शहर शहर से डगर डगर पर लोगों का हुजूम सिनेमा हालों के तरफ चल पड़ा है!वर्षो से बन्द सिनेमा हाल गुलजार हो गये।?देश के परिवेश में राष्ट्रीयता का निवेश उन्मादी शक्ल अख्तियार कर लिया है। जितना उबाल है उतना ही कमाल है! न कहीं शोर न शराबा! न कहीं झगड़ा न बवाल!यह धैर्य केवल सहिषुण्णू समाज ही कर सकता है!अगर यही सच्चाई किसी दुसरी कौम की करती रहनुमाई तो तो शायद मंजर कुछ और होता! हर हाथ में खंजर हर ठौर होता! कहीं जलती काशी तो कहीं जल रहा बिजनौर होता!

इस मूवी ने दर्द का सैलाब ला दिया! इस देश के दोगले सियाहतबाजो का सच दिखा दिया?सेकुलर सियासत बाजों के चेहरे पर कालिख पोत दिया है।इन्सानियत शर्मशार है! मानवता कलंकित है!कश्मीरी पंडितों की शहादत से मातृभूमि स्वर्ग सी धरती कश्मीर मे गिरा लहू देश के हर जर्ऱा जर्ऱा पर इन्कलाब ला दिया है!दो दशक तक अधर्मियो के पैरों तले रौदे जाने के बाद आज अपना रंग दिखा दिया है।याचना नहीं अब रण होगा संघर्ष महाभीषण होगा!का ऐलान करा दिया है।शान्त पड़े सौहार्द के समन्दर में हलचल है!कश्मीर की तकदीर में हिन्दुस्तान के वजीर ने नई ईबारत लिख कर शमसीर बदलने का काम शुरुकर दिया।

कश्मीरी पंडितों की शहादत आज रंग ला रही!जेहादियों के मौत का फरमान जारी है! हिसाब पूरा किया जा रहा पारा पारी है?सडक़ पर हथियारों के साथ नंगा प्रदर्नशन कर सैनिकों पर थप्पड़ चलाने वालों को दोखज के रास्ते जहन्नम तक लगातार भेजा जा रहा है!भारत के टुकड़े टुकड़े होंगे इन्सा अल्लाह इन्सा अल्ल्लाह का नारा लगाने वालेआज गीडगिड़ा रहे है!या खुदा रहम कर मै बेगुनाह हूं।

कश्मीर में अपनी कौम को बदनाम करने वाले चन्द भर सिरफिरे सारे देश के परिवेश को विषाक्त कर दिये!बहादुरी के इतिहास को कलंकित कर दिये!भड़वे सियासतदार जिनके सामने हजारों हज़ारों लोगों का कत्लेयाय खुलेयाम सरेयाम अल्लाह हो अकबर के नारों के साथ किया गया बच्चों को आग में जिन्दा जलाया गया! औरतो को नंगाकर नचाया गया! बालिकाओं के साथ खुलेयाम बलात्कार किया गया! जबरीया धर्म परिवर्तन क्रिया गया! नौजवानों को दौड़ा दौड़ा कर गोलियों से भून दिया गया! बूढ़े असहाय लाचार को घरों से बेदखल कर दिया गया! जेहादी नारों से कश्मीर थरथरा उठी घर बार धन सम्पदा पर कब्जा कर लिया गया। आज अपनी करनी की सजा भुगत रहे हैं। उनका वजूद मिटता जा रहा है!कश्मीरी पंडितों ने जो दर्द झेला है जो कुर्बानी दिया है! उसका हिसाब  शूरु हो चुका है! सारे देश में उबाल है! आने वाला समय सूद ब्याज सहित हर दर्द की वसूली करेगा! क्यो की योगी है तो सबको यकीन है! मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *