कल शाम 5 बजे होगी बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक, पीएम मोदी लगाएंगे सीएम के नाम पर मोहर
दिल्ली। उत्तराखंड में कौन बनेगा सीएम इसको लेकर राज्य इकाई के तमाम नेताओं के साथ पार्टी आलाकमान ने रायशुमारी कर दी हैं जिसके तहत तमाम नेताओं ने अपनी तरफ से आलकमान को फीडबैक दें दिया हैं ऐसे में माना जा रहा हैं कि आज पीएम आवास पर गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तराखंड के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह के बीच फीडबैक को लेकर चर्चा होगी और उसके बाद सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी।
आपको बता दें उत्तराखंड में कल जहां 11:00 बजे विधायक विधायक की शपथ लेंगे वही दोपहर में दिल्ली से पर्यवेक्षक भी देहरादून पहुंच जाएंगे वही बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठक श्याम 5:00 बजे आयोजित होगी ऐसे ही माना जा रहा है 5:00 बजे के बाद कभी भी कौन मुख्यमंत्री होगा इसकी घोषणा आलाकमान द्वारा कर दी जाएगी।