भागीरथ बिंदु पर हो रहे कार्य की लेटलतीफी से जनमानस परेशान – सुनील सेठी
हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने भगीरथ बिंदु पर हो रहे कार्य की लेटलतीफी के कारण आमजनमानस को हो रही परेशानियों को लेकर जेई सुपरवाइजर से वार्ता की एवं सिचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कार्य में तेजी लाने की मांग की। सेठी ने बताया कि पिछले लगभग तीन माह से कार्य चल रहा है। सिचाई विभाग के अधिकारियों ने जल्दी कार्य पूरा करने एवं जनमानस को कोई परेशानी न हो इसके लिए आश्वासन दिया था। लेकिन कार्य में हो रही देरी की वजह से अब पानी की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
पिछले 3 दिन से उत्तरी हरिद्वार एवं कई इलाकों में पानी की कमी का कारण जलसंस्थान के अधिकारी कार्य की लेटलतीफी को बता रहे हैं। वही दूसरी तरफ श्मशान घाट पर जल न होने की वजह से दाहसंस्कार करने वाले लोगो को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। सिचाई विभाग की लेटलतीफी ओर बिना जल निकासी की व्यवस्था के कारण लाखो मछलियां भी मर गई एवं उत्तरी हरिद्वार के घाटों पर व्यापार कर अपनी आजीविका चलाने वाले भी सीजन शुरू होने पर भी खाली बैठे हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से भी वार्ता हुई है। जिसमे उन्होंने एक सप्ताह का समय कार्य पूर्ण करने को दिया है। अगर समय से कार्य पूरा नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर जितेंद्र चौरसिया, विनोद गिरी, श्याम कुमार, एसएन तिवारी, राजेश सुखीजा, नाथीराम उपस्तिथ रहे।