शपथ के बाद धामी होगी पहली कैबिनेट बैठक, ये लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
देहरादून। शपथ के तत्काल बाद हो पहली कैबिनेट बैठक सकती है। देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। इसमें पुष्कर सिंह धामी और उनकी मंत्री परिषद के सदस्य शपथ लेंगे। इसमें पीएम मोदी समेत कई वीआइपी आएंगे। वहीं शाम को धामी कैबिनेट की पहली बैठक हो सकती है।
भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए पुष्कर सिंह धामी और उनकी मंत्री परिषद के सदस्य बुधवार को शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार इसके बाद शाम को धामी कैबिनेट की पहली बैठक हो सकती है। धामी की पहली कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने संबंधी प्रस्ताव लाया जा सकता है। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और सरकार विधानसभा सत्र में बजट या नए वित्तीय वर्ष के कुछ महीनों के लिए लेखानुदान लाएगी।
सूत्रों का कहना है कि फिलहाल चार महीनों के लिए लेखानुदान लाए जाने की संभावना है। इसके लिए जल्द विधानसभा सत्र आहूत किया जाएगा। लगभग तीन दिनीं यह सत्र अगले हफ्ते बुलाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के संकल्प से संबंधित प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव के दौरान इस आशय की घोषणा की भी थी।