धनोल्टी मार्ग के पास कार और बाइक की हुई भिड़ंत, दोनों धायल
मसूरी। धनोल्टी मार्ग पर मसराना के पास एक कार और मोटरसाइकिल के बीच में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार टकराने के बाद सडक पर पलट गई। आपको बता दें की कार सवार एक व्यक्ति और बाइक सवार घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पुलिस पहुंची और घायल बाइक सवार को मसूरी उप जिला चिकित्साल लाया गया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है| वही कार सवार को हल्की चोट आई है।
गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि धनोल्टी से मसूरी वापस लौट रही कार एचआर 51- सीबी-3150 दूसरी ओर से आ रही बाइक यूके 07 डीटी-6572 से टकरा गई जिससे बाइक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और साथ ही कार टकराने के बाद सड़क पर पलट गई जिसमें कार चालक मामूली रूप से घायल हुआ| बाइक सवार मलंन्त मेहर पुत्र रतन सिंह निवासी मोरधा भवान घायल हो गया जिसको 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय अस्पताल ले जाया गया| घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी गई है पुलिस घटना की जांच कर रही है।