कालिका मंदिर के 69वें ध्वजारोहरण महोत्सव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
देहरादून। भवन श्री कालिका माता समिति द्वारा आयोजित 69वें ध्वजारोहण महोत्सव की संध्या आरती में प्रतिभाग करने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज शाम मछली बाजार स्थित कालिका मंदिर पहुंचे।
कालिका माता मंदिर में संध्या आरती के उपरांत कैबिनेट मंत्री ने प्रसाद ग्रहण किया। मां कालिका अष्टधातु स्थायी कीर्ति स्तम्भ पर ध्वजारोहण, श्री सिन्दूरिया हनुमान मंदिर का वार्षिक प्रतिष्ठा दिवस एवं मॉ कालिका गुप्त बाबा की दुकान का स्थापना दिवस हर वर्ष मनाया जाता है। इस दौरान पूनम नौटियाल, मंजीत रावत, अशोक लांबा, भारत भूषण शर्मा, पंकज सभरवाल आदि उपस्थित रहे।