खान परिवार की बहू बनना चाहती थी आलिया भट्ट की बहन, लेकिन सलमान से हो गई लड़ाई
महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट अपने दौर की सुपरहिट अदाकारा रहीं थीं। जी हाँ, उन्होंने अपने दौर में कई सुरपहित फि़ल्में दी और उन्हें खूब पसंद भी किया गया। हालाँकि उस दौर में उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, जिसमें रणवीर शौरी का नाम अहम है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पूजा भट्ट कभी सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के साथ रिलेशनशिप में थीं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुलेआम कर दिया था। जी हाँ, वह सोहेल से शादी करना चाहती थीं लेकिन यह शादी नहीं हो सकी। सलमान खान के भाई सोहेल पूजा के साथ एक गंभीर रिश्ते में थे।
साल 1995 में स्टारडस्ट मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, पूजा भट्ट ने सोहेल खान के साथ अपने रिश्ते और उनके भाई सलमान खान के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया था। उस दौरान पूजा और सलमान दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। वहीं सोहेल और उनके परिवार के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा था, मैं उनके परिवार के साथ बहुत सहज हूं। वे वास्तव में अच्छे हैं। मुझे वहां बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे यह महसूस कराया जाता है कि मेरा इस घर से नाता है। मैं उन सभी का बहुत सम्मान करती हूं क्योंकि कोई सवाल नहीं पूछा जाता है। उन्होंने मुझे वह होने दिया जो मैं हूं। वे मुझे मेरी हर बात पसंद करते हैं। वे मेरे परिवार की तरह हैं। इसी के साथ पूजा भट्ट ने आगे कहा था, मैं उनके पिता से बहुत प्यार करती हूं। मैं हाल ही में अरबाज से मिली और मुझे वो पसंद आए। बेबी (अलवीरा) बहुत अच्छी है। उनकी मां एक बेहतरीन शख्स है। मैं मानती हूं कि सलमान और मैं शुरू में किसी अजीब कारणों की वजह से एक-दूसरे से नफरत करते थे। ऐसा शायद इसलिए भी हुआ होगा क्योंकि मैंने प्यार भरी फिल्में नहीं की। लेकिन आज हमारी बनती है और हम एक बड़े सुखी परिवार की तरह हैं।
इसके अलावा उन्होंने सोहेल खान संग शादी के प्लान के बारे में बात करते हुए कहा था, मुझे पता है हमारे रिश्ते को कई लोग पसंद नहीं करते लेकिन मैं प्रतिक्रिया करने में समय भी बर्बाद नहीं करना चाहती। शादी निश्चित रूप से मेरे दिमाग में है, लेकिन सोहेल एक निर्देशक के रूप में नए करियर की दहलीज पर हैं और मैं शादी का अंतिम फैसला लेने से पहले दो साल का इंतजार करना चाहती हूं। हम एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने आगे बताया था, हमारा रिश्ता कई कारणों की वजह से आगे बढ़ा और बढिय़ा चल रहा है और ये कारण हैं- विश्वास, सम्मान और समझ। हम अपने रिश्ते की कीमत जानते हैं। लोग बातें करेंगे हमारे बारे में। लेकिन मैं मैच्योर हूं और खुद को संभालना जानती हूं। मैं अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जीती हूं। मैं केवल खुद के प्रति जवाबदेह हूं। रही बात दुनिया कि तो मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वैसे इस कपल का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और सोहेल खान ने साल 1998 में सीमा खान से शादी कर ली।