मनोरंजन

रितिक रोशन-दीपिका पादुकोण ‘फाइटर’ में एकसाथ करेंगे ऐक्शन सीन्स, डायरेक्टर के लिए चैलेंज

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण अपकमिंग ऐक्शन-अडवेंचर फिल्म ‘फाइटर’ में स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म भारत की पहली एरियल ऐक्शन फ्रैंचाइज है। रितिक इसमें इंडियन एयरफोर्स पायलट के रोल में दिखेंगे। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका भी फिल्म में पायलट के किरदार में नजर आएंगी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि को-स्टार्स एकसाथ कई सारे ऐक्शन सीच्ंसेस करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में दोनों एक ही टीम का हिस्सा हैं। सिद्धार्थ के मुताबिक, रितिक और दीपिका के साथ ऐक्शन को लेवलअप करना उनके लिए चैलेंज है। खासतौर पर तब, जब उन्होंने इससे पहले ‘वॉर’ में जबरदस्त ऐक्शन सीन्स शूट किए थे। ‘वॉर’ में रितिक के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आए थे।

सिद्धार्थ ने आगे कहा कि ‘वॉर’ के बाद ‘फाइटर’ से उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि, उन्हें यह भी लगता है कि यह अपने तरह की सबसे अलग फिल्म होगी। अब तक भारतीय सिनेमा में इस तरह का कोई बेंचमार्क सेट नहीं हुआ है और अब वे जो करेंगे, वह दूसरों के लिए बेंचमार्क होगा।
वहीं, भारत में टैलंट के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि ऐक्शन सीन्स के लिए हॉलिवुड टेक्निशन्स को हायर करने की कोई जरूरत नहीं है। भारत में बहुत सारे प्रतिभाशाली लोग हैं और वह उनके साथ काम करना पसंद करेंगे। चूंकि फिल्म भारतीय एयर फोर्स को लेकर है, ऐसे में फिल्म में ऐक्शन रिऐलिस्टिक और विश्वसनीय होगा।
सिद्धार्थ चाहते हैं कि ऑडियंस फिल्म को सिनेमा हॉल्स में एक्सपीरियंस करे और इसलिए उन्हें शूटिंग शुरू करने की जल्दी नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म अगले साल के पहले चर्टर में फ्लोर्स पर जाएगी। फिलहाल, फिल्म प्री-प्रॉडक्शन स्टेज में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *