चमोली पुलिस ने अवैध चरस के साथ नशे के कारोबारी को किया गिरफ्तार
चमोली। पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरुक करने एवं नशे के सौदागरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में आज दिनाँक 7 जून को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटगाड़ पुल के समीप नौटी रोड कर्णप्रयाग से अभियुक्त पंकज सिंह बिष्ट पुत्र शंकर सिंह बिष्ट, निवासी- ग्राम मोल्टा थाना- जोशीमठ जनपद चमोली के कब्जे से 370 ग्राम अवैध चरस बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा अपराध संख्या- 34/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त- पंकज सिंह बिष्ट पुत्र शंकर सिंह बिष्ट, निवासी- ग्राम मोल्टा थाना- जोशीमठ जनपद चमोली
बरामद माल- 370 ग्राम अवैध चरस