उत्तराखंड

मनवीर सिंह चौहान बोले उत्तराखंडियों के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा

देहरादून। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में राजनैतिक वजूद तलाश रही आम आदमी पार्टी लगातार उतराखंड और उतराखंडियत को चोट पंहुचा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने देश और दुनिया को हर क्षेत्र में प्रतिभाये दी है और आज उतराखंड की पहचान विश्व पटल पर है। उन्होंने विगत दिनों एक डिबेट में आप के नेता द्वारा उत्तराखण्ड की प्रतिभाओ को ड्राइवर और कुक तक सीमित होने जैसी सोच को निम्न स्तर तक बताया।

 मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि आप को पहले उतराखंड के इतिहास और उतराखंडियत को समझना होगा। दिल्ली जैसे राज्य में लोगों को भ्रम में डालकर कुटिल चालो से सत्ता हासिल करने का सपना उतराखंड में साकार नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को प्रश्रय नहीं दिया जाना चाहिए और राज्यवासियो को अपमानित करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उतराखंड शहादत से बना राज्य है और इस राज्य के लोग स्वाभिमानी है।

उत्तराखंडी विनम्र और विवेकशील है इसलिए वह अपमान को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को राज्य की जनता से माफ़ी मांगनी होगी और भाजपा उसकी इस सोच का हर मन्च पर विरोध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *